Abhi Bharat

सीवान : नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 315 मरीजों को दी गई दवाइयां

सीवान || समाजसेवी बब्लु सिंह व विनोद सिंह के सानिध्य में रविवार को माझवलिया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जहां 315 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई.

वहीं शिविर में आए डॉ एस हुसैन ने कहा कि जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है, ऐसे लोगों के लिए हर गांव, मुहल्ले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा को कार्य करना मेरा उदेश्य है. शिविर प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि शिविर में शुगर रोग, ह्रदय रोग, थैराइड रोग, लिवर रोग, पेट रोग , मिर्गी रोग, मौसमी, टी बी संबंधित विभिन्न बीमारियों का दिल्ली एम्स के मशहूर डॉ एस हुसैन द्वारा जांच कर दवाइयां दी गई.

शिविर में अमित कुमार, हरेश कुमार, गोपाल कुमार, ईसाद अल्ली, सादिक हुसैन, विष्णु कुमार द्वारा मरीजों को परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरण की गई. शिविर में करीब 315 मरीज लाभांवित हुए. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.