सीवान : शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने ऑटो में मारी टक्कर, दो मासूम भाईयों की मौत, माता-पिता और बहन की स्थिति नाजुक

सीवान से बड़ी खबर है, जहां सड़क दुर्घटना में दो मासूम सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि माता-पिता समेत एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग के अमलोरी-सरसर गांव के समीप घटी.

बताया जाता है कि जिले के एमएच नगर थाना के शेखपुरा गांव निवासी दिलशाद खान अपने परिवार के साथ एक ऑटो में सवार होकर गोपालगंज के उचकागांव शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान अमलोरी-सरसर गांव के पास शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार ने उनकी ऑटो में टक्कर जड़ दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दिलशाद खान के दो छोटे-छोटे बच्चों शाकिब खान और साकिर खान की मौके पर ही मौत हो गयी.जबकि पुत्री साकिया खातून और पत्नी अंजुम खातून समेत दिलशाद खान और बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.