सीवान : भूमि विवाद में भतीजों ने धारदार हथियार से हमला कर चाचा को किया घायल, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
सीवान से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान महुआरी गांव निवासी 55 वर्षीय सहाजन साह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सहाजन साह और उनके भाई महाजन साह के बीच जमीन बंटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. जिसमें बुधवार को महाजन साह के दो बेटे सुजीत कुमार और उसका बड़ा भाई हरकेश्वर साह उर्फ मोमु घर के बीच बने पार्टीशन को तोड़कर सहाजन साह के घर आ गए हैं और मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर सहाजन साह को बुरी तरह से घायल कर दिया.
वहीं घटना के बाद से परिजन आनन-फानन में घायल सहाजन साह को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलवक्त पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.