Abhi Bharat

सीवान के हुसैनगंज में शांति व सौहार्द के साथ तय समय सीमा के अंदर संपन्न हुआ ताजिया जुलुस

मो फ़हीम

सीवान के हुसैनगंज में रविवार को मुहर्रम का ताजिया जुलुस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में ताजिया जुलुस निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी हुसैनगंज के ताजियादारों की सराहना की गयी.

बता दें कि इसबार हुसैनगंज में मुहर्रम के ताजिया जुलुस और दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन की तिथि एक ही दिन पड़ गयी थी. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी काफी असमंजस में था कि दोनों जुलुस एक साथ संपन्न कैसे होगें. प्रशासन की इस समस्या को देख हुसैनगंज में दोनों समुदायों के लोगों ने शांति समिति की बैठक में हिस्सा लेकर आपसी सहमती से एक ही दिन दोनों जुलुस निकलने के लिए समय का निर्धारण किया था. जिसके अनुसार, शाम सात बजे तक ताजिया जुलुस संपन्न किया जाना था और उसेक बाद दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन का जुलुस निकलेगा.

 

अपने तय समय सीमा के अन्दर हुसैनगंज के ताजियादारों ने जुलुस निकाल अपने मातमी पर्व को सौहार्द के साथ मनाया. और शाम सात बजे के पूर्व संध्या छ: बजे तक ही अपना जुलुस संपन्न कर लिया. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने उनकी काफी सराहना की. ताजिया जुलुस में मुख्य रूप से बज्जू बाबु, सब्बीर नवाब, नेसार कौसर, टुन्ना, चंदा, टुनटुन, बबलू बाबर व अमजद अली आदि लोग शामिल रहें.

You might also like

Comments are closed.