Abhi Bharat

सीवान के हुसैनगंज में बिजली के लिए लोगों का सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन

मो फ़हीम

सीवान में बिजली विभाग की लचर आपूर्ति को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन लोग बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं लेकिन विद्युत् विभाग अपनी शिथिलता को दुरुस्त नहीं कर रहा है. शनिवार को सीवान के हुसैनगंज में लोगो ने अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ जमकर हंगामा किया और सड़क पर आगजनी करते हुए रोड जाम कर डाला.

बताया जाता है कि बिजली की अनियमितता को लेकर शनिवार को हुसैनगंज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया और आक्रोशित लोग घरो से निकल सड़क पर आ गये. सीवान-आंदर रोड स्थित हुसैनगंज चट्टी पर जुटे सभी लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर साइकिल के टायरों को जलाते हुए आगजनी भी कर डाली. लोगों के आगजनी और हंगामा प्रदर्शन से सीवान से हुसैनगंज, आंदर, असावं और रघुनाथपुर जाने-आने वाली गाड़ियों की दोनों तरफ से लम्बी कतार लग गयी.

वहीं घंटो से चल रहे लोगों के इस सड़क जाम और हंगामा प्रदर्शन के बावजूद अभी तक मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंछे हैं. सूत्रों की माने तो घटना की सुचना पर पहले हुसैनगंज पुलिस पहुंची थी लेकिन पुलिस ने लोगों को केवल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किये जाने की सलाह देते हुए वहां से चलते बनी. हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारी वहां नहीं पहुंचेगें वे अपना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे.

You might also like

Comments are closed.