Abhi Bharat

एसबीआई सीएसपी संचालक लूट काण्ड में आया नया मोड़, लूट की बात फर्जी होने की संभवाना, दुसरे पक्ष ने मारपीट और छिनतई का दिया आवेदन

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर सोमवार की शाम हुई लूट की घटना में महज 12 घंटे के अंदर ही नया मोड़ आ गया है. सदर अस्पताल में भर्ती मो जमशेद द्वारा बताई गयी लूट की घटना फर्जी प्रतीत हो रही है. पुलिस द्वारा मामले में गहन जांच और छानबीन के बाद यह बात सामने आ रही है. उधर, मंगलवार को मामले में दुसरे पक्ष की तरफ से भी हुसैनगंज थाना में मो जमशेद सहित कुल 9 लोगो के विरुद्ध मारपीट और छिनतई किये जाने की नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

पुलिस सूत्रों की माने तो कथित पीड़ित सीवान श्रीनगर मोहल्ला स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मोहम्मद जमशेद का अपने गाँव में ही कुछ लोगो से जमीन विवाद चल रहा था. इस जमीन विवाद में हे दुसरे पक्ष को फ़साने के नियत से जमशेद ने मीडिया के समक्ष खुद के साथ लूट होने और घायल की जाने की बाते कही.

सूत्रों के मुताबिक़, मोहम्मद जमशेद अपनी जिस अपाची मोटरसाईकिल के लुटे जाने की बात कह रहा है उस बाईक को उसने कुछ दिन पहले ही दुसरे पक्ष के हाथ बिक्री कर दिया था. दूसरा पक्ष उस बाईक की बिक्री-पत्र भी अपने पास होने की बात कह रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुसरे पक्ष की तरफ से सुफिया नाज नामक महिला द्वारा हुसैनगंज थाना में आवेदन देकर मारपीट करने और 23 हजार रूपये का कपड़ा व 45 सौ के सोने की चेन छीने जाने का आरोप लगाते हुए मो जमशेद, मो युशुफ, इरशाद अली, नौशाद अली, अजमेर, सुभान अली, इल्ताफ़ हुसैन,  मो फारुक व अब्दुल हक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

वहीं सीवान एसपी सौरव कुमार शाह ने भी लूट की घटना को प्रथम दृष्टया फर्जी होना बताया है. एसपी सौरव कुमार शाह ने कहा कि मामले की पूरी तरह से जांच करायी जा रही है, लूट की बात गलत साबित होने पर पुलिस को गुमराह करने और झूठा केस बनाने के आरोप में मोहम्मद जमशेद पर कार्रवाई की जाएगी और उसके ग्राहक सेवा केंद्र की अनुज्ञप्ति भी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि भले ही लूट की घटना नहीं घटी लेकिन दोनों पक्षों में झड़प और मारपीट की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा, मारपीट के मामले में पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई जरुर करेगी.

 

You might also like

Comments are closed.