Abhi Bharat

सीवान के हुसैनगंज में शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

मो फ़हीम

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के ग्रामीणों ने सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश की है. प्रखंड के हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने आपस में बैठक कर मुहर्रम और दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए आपसी सहमती पर अलग समय का निर्धारण किया है. दरसल, इसबार मुहर्रम और दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन एक ही दिन पड़ जाने से प्रशासन और पुलिस असमंजस में पड़े हुए थे.

बताया जाता है कि आगामी एक अक्टूबर को मुहर्रम और दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की तिथि होने को लेकर रविवार को हुसैनगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी. एक ही दिन दो समुदायों के जुलुस को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी काफी असमंजस में पद गये थे. तब बैठक में मौजूद दोनों समुदाय के लोगो ने आपसी सहमती से इसका हल निकाला. दोनों समुदाय की ओर से हुसैनगंज थानाध्यक्ष को एक सयुंक्त लिखित आवेदन दिया गया कि वे लोग पुरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में एकही दिन दोनों जुलुस निकलेगें और विधि व्यवस्था व शांति में कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं होगी. आवेदन में दोनों समुदायों ने अपने अपने जुलुस के समय का निर्धारण भी किया. जिसके अनुसार, यह तय किया गया है कि मुहर्रम का अखाड़ा हर हाल में संध्या सात बजे तक संपन्न कर लिया जाएगा. वहीं शाम सात बजे के बाद से दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की शुरुआत होगी.

हुसैनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे और हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता मेंओजित इस बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, पुटुल, उमाशंकर प्रसाद, विजय कुमार, सब्बीर नवाब, कौसर अली, लड्डन सरपंच, गयूर मोहसिन, मेराज अहमद व टुनटुनआदि गणमान्य लोग मौजूद रहें.

 

 

 

You might also like

Comments are closed.