सीवान में एकबार फिर बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट, तलवार से वार कर 2.52 लाख लुटे
अमीत गुप्ता
सीवान में एकबार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले से दो लाख 52 हजार रूपये लूट लिए. घटना सोमवार देर शाम की है. अपराधियों ने लूट के बाद सीएसपी संचालक पर तलवार से वार कर उसे घायल भी कर दिया. फिलहाल सीएसपी संचालक सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.
बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गाँव वासी मोहम्मद जमशेद का सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र है. सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब मोहम्मद जमशेद जब अपना सीएसपी बंद कर अपनी बाईक से हुसैनगंज के तेतरिया जा रहे थे तो रास्ते में तेतरिया मोड़ के समीप छ: की संख्या में पहले से मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और फिर उसके पास से ग्राहक सेवा केंद्र की दो लाख 52 हजार रूपये और उसकी अपाची बाईक को छीन लिए. इतना ही नही जाते समय अपराधियों में मोहम्मद जमशेद पर तलवार से वार भी कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों द्वारा जमशेद के घर पर इसकी सुचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे घर वालो ने जमशेद को सदर अस्पताल पहुँचाया.
बकौल जमशेद, वह लुटेरो को पहचानता है. abhibharat.com से बात-चीत करते हुए जमशेद ने बताया कि सभी लुटेरे उसके गाँव के ही रहने वाले हैं.जिनके नाम बाबुद्दीन उर्फ़ गुड्डू, सोनू, मसरुद्दीन, ग्यासुद्दीन, विक्की और राजा हैं. जमशेद ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही अपराधियों ने मैरवा के छोटका मांझा गाँव में एक अन्य ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और डेढ़ लाख रूपये लूट कर फरार हो गयें. मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.
Comments are closed.