Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के अठखंभा में मुख्य सड़क पर लगा भीषण जलजमाव, ग्रामीण परेशान

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में अधिक बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कच्ची तथा पीसीसी सड़कों पर जलजमाव के कारण ग्रामीणों को परेशानी बढ़ती जा रही है. यही हाल अठखंभा जाने वाली पीसीसी सड़क का है. उस सड़क पर कोइरीगावां बथान में हरिलाल यादव के मकान के सामने हमेशा जलजमाव रहने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय पानी की निकासी का ध्यान न रखा गया और न ही उचित लेवल के मापदंड का पालन नहीं किया गया है. ग्रामीणों की मानें तो ऐसी हालत लगभग प्रखंड की सभी पीसीसी सड़कों की है. सड़क निर्माण के समय जैसे तैसे सड़क निर्माण कर दिया जाता है. उस समय सड़क निर्माण में लगे इंजीनियर सड़क निर्माण में सड़क के लेबल का ध्यान देते और अपनी उपस्थिति में निर्माण कार्य कराते तो कहीं भी पीसीसी सड़कों पर 20 फुट 50 फुट तक का जलजमाव नहीं होता. इंजीनियर भी सड़क निर्माण कार्य में केवल एमबी बुक कर संवेदक का पेमेंट समय पर करा देना ही अपनी इंजीनियरिंग समझते हैं. इंजीनियर एस्टीमेट के हिसाब से सड़क निर्माण कराते तो इस कूव्यवस्था का पोल इस बरसात में नहीं खुलता और ग्रामीण भी अपनी इस परेशानी से बच जाते.

बता दें कि सड़क पर लगे जलमाव के कारण महिलाओं व बच्चों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई बार महिलाओं और बच्चों को बाइक समेत गिरने का मामला सामने आ चुका है. स्थानीय ग्रामीण अजमल अहमद ,हरी लाल यादव का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक ध्यान नहीं देते है. ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में इस तरह का जलजमाव का रहना पूरे गांव के लिए खतरा है. जलजमाव से बीमारी हो जाने के खतरे से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पीसीसी सड़क बड़हरिया 17 जिला परिषद क्षेत्र के जिला पार्षद के दरवाजे होकर अठखंभा को जाती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.