सीवान : बड़हरिया में दिनभर लगा रहा भीषण जाम, हलकान रहे राहगीर
सीवान में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की दोपहर से शाम तक जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाल ही में दीपावली, छठ पर्व संपन्न हुआ है. दूसरे प्रदेश में नौकरी करने वाले परदेशी फिर अपने नौकरी वाले जगहों पर जाना शुरू कर दिए हैं और लग्न भी शुरू हो गया है, जिसके कारण बड़हरिया के सभी चौक चौराहों पर शाम तक जाम लगा रहा.
वहीं जाम से निजात दिलाने में प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। जामो चौक पर भीषण घंटो जाम लगा रहा. लेकिन कोई चौक पर ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी करते नजर नहीं आया. जाम के कारण जामो चौक से तरवारा रोड, जामो रोड, सिवान के तरफ जाने वाली रोड, थाना चौक जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी रही. महिला पुरुष राहगीरों को पैदल पार करना मुश्किल दिख रहा था. जिसका व्यवसाय पर भी असर दिखा. जाम के कारण दुकानदारों के बाहर दुकानों द्वारा अतिक्रमण करना. वाहन चालकों द्वारा सड़क के किनारे यत्र तत्र बाइक खड़ा करना जाम का मुख्य कारण है.
दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने तथा वाहन चालकों द्वारा यंत्र तंत्र वाहन खड़ा करने के कारण आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है. उसी जाम में प्रखंड के पुलिस प्रशासन और प्रखंड प्रशासन की भी गाड़ियां गुजरती है, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की बात तो कही जाती है, लेकिन उसको आज तक मूर्त रूप नहीं दिया गया. जिसके कारण अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.