सीवान : डॉ रोहित कुमार और डॉ अंतरा सिंह का बदला ठिकाना,अब करेंगे गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज
सीवान के मशहूर जनरल फिजिशियन डॉ रोहित कुमार और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंतरा सिंह के क्लीनिकों का पता बदल गया है. अब वे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अपने खुद के अस्पताल गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में अपनी सेवाएं देंगे.
बता दें कि इसके पहले डॉ रोहित कुमार चंद्रज्योति हॉस्पिटल में अपनी सेवा दें रहे थे, जबकि उनकी पत्नी डॉ अंतरा सिंह का क्लीनिक पुरानी किला मोहल्ले में था. लेकिन, डॉक्टर दंपत्ति ने अब शहर के विजय हाता स्थित महावीरी स्कूल के समीप अपने खुद के नए अस्पताल गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल का निर्माण कराया है, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस है, अब दोनो पति-पत्नी यहां 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे और मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करेंगे.
रविवार को इस बाबत डॉक्टर दंपत्ति ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को सारी बातें अवगत कराते हुए बताया कि दूसरी जगह वे पूरी तरह से समर्पित होकर मरीजों की सेवा नही कर पाते थे, लिहाजा, उन्होंने अपने खुद के अस्पताल की निर्माण की है, जहां दिन रात मरीजों के इलाज और उन्हें भर्ती करने की व्यवस्था उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन ओपीडी के साथ 24 घंटे आपातकालीन व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी. खासकर गरीब मरीजों के लिए भी उचित व्यवस्था रहेगी. वहीं डॉ अंतरा सिंह ने बताया कि अगस्त माह में स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर वे दिनांक 7 अगस्त से 15 अगस्त तक मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगी. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं की गंभीर से गंभीर बीमारियों का सफल इलाज करने में सक्षम हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.