सीवान : मुखिया पति ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी, जान से मारने की नीयत से हथियार लेकर दौड़ाने का लगाया आरोप
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी-बुज़ुर्ग पंचायत में तीन अपराधकर्मियों द्वारा जान मारने के नियत से स्थानीय मुखिया पति को हथियारों के बल पर दौड़ाये जाने का मामला सामने आया है. घटना शानिवार अपराह्न एक बजे की है. इस सम्बंध में उसरी बुज़ुर्ग पंचायत के मुखिया पायल देवी के पति छोटेलाल साह द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही सनोज पटेल, सरफुद्दीन हवारी तथा एक अज्ञात समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है.
घटना के सम्बंध में उसरी खुर्द यादव टोला के ग्रामीणो ने बताया कि बिजली का ट्रांसफार्मर दूसरी जगह लगाने को लेकर मुखिया पति को बुलाये थे. पंचायत भवन उसरी बुज़ुर्ग के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लग रहा था. इसी बीच उसरी खुर्द यादव टोला के निवासियों द्वारा मुखिया पति को यह बताया गया कि हमलोगों के सामाजिक कार्य, शादी-विवाह आदि समारोह इसी जमीन में होता है. अगर यहां टांसफार्मर लगेगा तो हमलोग कहां कोई कार्यक्रम करेगें. ट्रांसफार्मर लगने से आये दिन माल-मवेशियों के साथ कोई ना कोई घटना-दुर्घटना होती रहेगी. अतः टांसफार्मर को किसी दूसरे स्थान पर लगाया जाये. मुखिया पति द्वारा स्थानीय लोगो को ट्रांसफार्मर दूसरी जगह लगाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मुखिया पति पास में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में टाइल्स की मापी कराने कनीय अभियंता प्रमोद कुमार के साथ चले गये.
इसी बीच सनोज पटेल, सरफुद्दीन हवारी तथा एक अन्य अज्ञात हाथो में देशी तमंचा पिस्टल लहराते गाली गलौज देते हुए तथा यह कहते हुए कि टांसफार्मर यही लगेगा, कौन बोलता है हम देख लेंगे. मुखिया पति कौन होता है फैसला करने वाला. लाश बिछा देंगे. कहते हुए मुखिया पति को ढूढ़ने लगें. जिसके बाद मुखिया पति ने आंगनबाडी केंद्र में छुप कर जान बचाई.
इसी बीच अपराधकर्मीयो द्वारा दिन-दहाड़े देशी तमंचा, पिस्टल लहराने तथा स्थानीय लोगो को गाली-गलौज करने से लोग आक्रोशित हो अपराधियो को घेराबन्दी कर पकड़ना चाहा. परन्तु ग्रामीणों के एकजुट होने की भनक लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सअनी मुन्ना यादव, सुधीर कुमार साह दलबल के साथ मौके पर पहुच ग्रामीणों को शांत कराया तथा छानबीन में जुट गये. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.