सीवान के मजहरुल हक़ नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा उसरी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की एक खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार भी किया है.
बताया जाता है कि मजहरुल हक नगर थाना पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को लाया जा रहा है. जिसके आधार पर एमएचनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह द्वारा सअनि आरएन सिंह, डीएपी के जवान तथा स्थानीय चौकीदार के साथ बिछाये गये जाल में मंगलवार पूर्वाह्न 8:30 बजे के करीब थानाक्षेत्र के उसरी-शेखपुरा मोड़ से उसरी-बुजुर्ग निवासी प्रेम कुमार दास उर्फ़ मुन्ना पंडित (40), साधु साह (45) तथा नागा महतो (45) को तीन कार्टून में रखे 180 ml की 144 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
पकडे गये तीनो धंधेबाजो को पूछताछ के बाद अग्रेतर करवाई हेतु सीवान कोर्ट भेजा गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों में प्रेम कुमार दास उर्फ़ मुन्ना पंडित व नागा महतो पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुके हैं.
इस बाबत थानाप्रभारी श्री सिंह ने बताया कि सुचना मिली की शराब के धंधेबाज शराब की बड़ी खेप ले उसरी पहुच रहे है. जिसको ले पुलिस ने जाल बिछाया. जैसे ही तीनो धंधेबाज उसरी-शेखपुरा मोड़ पर् पहुचे पुलिस को देख भागने लगे. डीएपी के जवानों ने उन्हें दौड़ा कर् पकड़ा. पकडे गए धंधेबाजों में प्रेम कुमार दास उर्फ़ मुन्ना पंडित के पास से काले बैग में रखे 2 कार्टून में रखे 180 ml की 8PM ब्रांड की 48 बोतल तथा 48 बोतल 180ml की गोवा स्पेशल ब्रांड की विदेशी शराब और नागा महतो व साधु साह के पास से यूनिसेफ लिखे कपडे के उजले रंग के थैले में रखे 48 पीस 180ml की गोवा स्पेशल ब्रांड की शराब बरामद की गई.
Comments are closed.