हसनपुरा के अरंडा से पांच कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

बता दे की एमएचनगर थाना क्षेत्र के अरण्डा गुमटी के पास गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार प्रातः करीब 3:20 पर थानाप्रभारी अरुण कुमार सिंह, गस्ती पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद उराँव व पुलिस बलो के साथ छापेमारी की. जहाँ अरण्डा निवासी स्व सरयू चौधरी के पुत्र मदन चौधरी (50) को 5 कार्टून में रखे 180 एमएल की 240 बोतल रॉयल जेनरल ब्रांड की 43 लीटर रिज़र्व विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुचना मिली थी की 5 कार्टून विदेशी शराब का खेप अरण्डा गुमटी के पास पहुचा है. सुचना मिलते ही की गई छापेमारी में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी.
Read Also :
Comments are closed.