Abhi Bharat

हसनपुरा में घोड़े की दौड़ में स्टेज टुटा,सांसद ओमप्रकाश यादव व कई पत्रकारों सहित दर्जनों लोग गिरें

सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा उसरी बुजुर्ग स्थित माई राम के मठिया गाँव में रविवार की सायंकाल एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से दर्जनों लोग घायल गये.मंच पर सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव  और जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर रामाजी चौधरी के साथ साथ समाचार कवरेज करने गये कुछ पत्रकार भी मौजूद थे.मंच टूटने से ये सभी लोग भी घायल बताये जा रहे हैं.

प्राप्त सुचना के मुताबिक़,माई राम के मठिया निवासी हरिशंकर यादव के घर रविवार को उनकी बेटी की बारात आई थी.बारात में बारातियों के मनोरंजन के लिए घोड़ दौव्वल का आयोजन किया गया था.इस आयोजन में सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव और चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी बतौर अतिथि शामिल हुए थे.

इन्ही दोनों लोगों द्वारा विजयी घुड़सवारो के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाना था.घोड़ दौव्वल की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण के लिए सांसद ओमप्रकाश यादव और चिकित्सक डॉ रामाँजी चौधरी जैसे ही मंच पर चढ़े उनके पीछे कई लोग भी मंच पर चढ़ गयें.बांस और लकड़ी के पटरे से बना मंच लोगों के अत्यधिक भार को सह नहीं सका और भर-भरा कर गीर गया.मंच के गिरने से सांसद ओमप्रकाश यादव और डॉ रामजी चौधरी भी गीर पड़े और उन्हें चोट भी आई है.वहीं पुरस्कार वितरण का समाचार कवरेज करने के लिए कुछ पत्रकार भी मंच पर चढ़े थे.मंच के टूटने से पत्रकार भी चोटिल हुए हैं.जिनमे स्थानीय पत्रकार उमाशंकर प्रसाद और फिरोज अहमद बताये जा रहे हैं.हालाकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सुचना नहीं है.सूत्रों के मुताबिक सभी का वहीं पर निजी चिकित्सकों द्वारा इलाज करा दिया गया.

You might also like

Comments are closed.