सीवान : हसनपुरा सीएचसी की स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा हुयीं कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्यकर्मियों में मचा हड़कम्प
सीवान से बड़ी खबर है, जहां हसनपुरा प्रखण्ड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुरा की स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा का कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाया गया.
बता दें कि पिछले चार दिनो से हेल्थ मैनेजर सर्दी-बुखार व खांसी से पीड़ित थी. बकौल हेल्थ मैनेजर उनके द्वारा सीएचसी हसनपुरा में दो बार कोरोना जांच कराया गया था. दोनों बार जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर बुधवार को सदर हॉस्पिटल सीवान में रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने पर उनका फर्स्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.
वहीं हेल्थ मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस संदर्भ में एमओआईसी डॉ अभय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मैनेजर को होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. गुरुवार को पूरे सीएचसी परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइड़ का छिड़काव करा पूरे प्रेमिसेस को सेनेटाइज किया जायेगा. वहीं वैसे कर्मी जो प्रबंधक के संपर्क में आये हैं, उनका कोरोना जांच कराया जायेगा. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.