Abhi Bharat

भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैप्पी यादव ने सीवान के बड़हरिया का दौरा कर ग्रामीणों से की मुलाकात

अभिषेक श्रीवास्तव
भारतीय जनता युवा मार्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र चन्द्र विजय प्रकाश उर्फ़ हैप्पी यादव ने गुरूवार को बड़हरिया प्रखंड के कोईरीगांवा और मनसाहता गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की. सांसद पुत्र ने दोनों गांवों की जनता से पिछले दिनों घटी घटना की पूरी जानकारी ली और उसके बाद स्थानीय थाना में जाकर थानाध्यक्ष से मामले में निष्पक्ष और न्यायोचित कार्रवाई करने की बाते कही.
गौरतलब है कि बीते दिनों बड़हरिया के कोईरीगांवा और मनसाहता गांवों में कुछ असमाजिक तत्वों की करतूत के कारण साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मामले में पुलिस और जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छ: दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कई बेकसूर और निर्दोष लोगो को भी पकड लिया है. ग्रामीणों की बातें सुनकर सांसद पुत्र ने बड़हरिया थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा से मुलाकात की और निर्दोष व बीमार लोगों को छोड़ने का अनुरोध किया.
सांसद पुत्र हैप्पी यादव ने बताया कि सांसद ओमप्रकाश यादव अभी पटना में आयोजित भाजपा बिहार कार्यसमिति बैठक में शिरकत करने गये हैं. उन्हें सारी बातो की जानकारी दी गयी है. जिसके बाद उन्होंने सीवान डीएम से दूरभाष पर वार्त्ता की. हैप्पी यादव ने बताया कि सांसद के सीवान आने के बाद जिलाधिकारी से स्थिति, महौल पर चर्चा कर निर्दोष लोगो के विरुद्ध केस, मुआवजे और आरोपी पर सख्त करवाई पर बैठक की जायेगी. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी अफवाह के चक्कर में नहीं आने की अपील भी की.
You might also like

Comments are closed.