Abhi Bharat

सीवान के गुठनी में स्वच्छता अभियान की दिलाई गयी शपथ

जनार्दन ओझा
सीवान के गुठनी प्रखण्ड परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित हुयी. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय बीडीओ आशुतोष कुमार ने की.
बैठक का संचालन कर रहे जीविका के बीपीएम आमोद शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदी अब हर घर शौचालय निर्माण पर जोर दें. शौचालय बनवाने के लिए अपने घरों के पुरुषों से आग्रह करें. यदि आग्रह पर शौचालय का निर्माण नहीं होता है तो जिद करें और अंत मे शौचालय नहीं तो भोजन नही का कार्यक्रम शुरू करें तो संभव है कि अधिकांश घरों में शौचालय निर्माण किया जा सकता है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड बाल विकास पदाधिकारी नीतू सिंह ने कहा कि खुले में शौच करने से तमाम तरह की बीमारिया होती हैं. इसलिए शौचालय निर्माण बहुत ही जरूरी कार्य है. वहीं बैठक के बाद सभी लोग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता शपथ लिए. उनलोगो ने शपथ लिया कि मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा, और उसके लिए समय भी दूँगा. हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा. न गंदगी करूँगा न और किसी को करने दूँगा. स्वच्छता की शुरुआत मैं स्वयं से मेरे मुहल्ले और अपने परिवार से शुरु करूँगा. सभी गाँव गाँव गली गली को स्वच्छ करनेका प्रयास करूँगा.
मौके पर वरीय उप समाहर्ता मो इमरान, बीडीओ आशुतोष कुमार, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र प्रताप,प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार,प्रभारी सीडीपीओ नीतू सिंह,जीविका के बीपीएम आमोद शर्मा, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामसेवक सिंह, के सभी बीएलओ व  जीविका के सभी पदाधिकारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें.
You might also like

Comments are closed.