सीवान के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत् उपकेंद्र पर मंगलवार को लोगों ने अनियमित बिजली आपूर्त्ति को लेकर जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया. गुठनी प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह उर्फ सुबोध बाबू के नेतृत्व में आयोजित इस घेराव कार्यक्रम में बिजली की कटौती और विद्युत कर्मियों की मनमानी के विरोध में सैकड़ो लोगों नें जमकर प्रदर्शन किया.
गुठनी बाजार के पटेल चौक से सैकड़ों लोगों का जनसमूह पैदल मार्च करते हुए बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली कार्यालय में पहुँचे. ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत् उपकेंद्र बनने के बावजूद भी गुठनी मुख्यालय में चार घंटे से ज्यादा बिजली की आपूर्ति नहीं रहती है. शहरी क्षेत्र में कमर्सियल कनेक्सन लेने वाले लोग भी मात्र चार पाँच घण्टे बिजली का उपयोग कर पाते हैं.
गुठनी बाजार के लिए अलग फीडर बनाने की मांग, नए कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के यहां मिटर लगाने की मांग समेत बिजली बिल में अनियमितता और बिजलीकर्मियों द्वारा सही कार्य नही करने का लिखित आवेदन दिया गया. ये भी कहा गया कि स्थानीय कार्यालय में हमेशा कोई पदाधिकारी नियुक्त किया जाय जिनसे स्थानीय लोग अपनी समस्या को कह सकें.
वहीं एसडीओ शिवम कुमार ने बताया कि हाजीपुर में मुख्य कनेक्सन का पोल गिर जाने से बिजली की आपूर्ति में गड़बड़ी हुई थी. लेकिन. अब सब कुछ ठीक हो गया है. जल्द ही सभी जगहों पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध करा दिया जाएगा.
मौके पर उप प्रखंड प्रमुख रविन्द्र पासवान, सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुकुल वर्मा, विनोद चौधरी, नरेंद्र मोहनवर्मा, रघुवंश विश्वकर्मा, लाल मोहम्मद, मिठाइ लाल गोंड़ व दिलीप गुप्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.
Comments are closed.