संसाधनों के अभाव मे दम तोड़ रहा सीवान के गुठनी का प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज
प्रवीण तिवारी
सीवान के गुठनी प्रखण्ड क्षेत्र का इकलौता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इण्टर कालेज विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है.आलम यह है कि पुराने व जर्जर भवन मे भयभीत माहौल मे छात्राएँ पढ़ने को मजबूर है.कब किस कमरे की छत टूट जाये कोई नही जानता है.इस क्षेत्र मे छात्राओं का एकमात्र कालेज होने के बाद भी विद्यालय की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अधिकतर छात्राएँ अन्यत्र पढ़ना चाहती है. विद्यालय की कुव्यवस्था और शिक्षकों की मनमानी तो है ही साथ मे विभागीय लापरवाही भी बहुत ज्यादा है.एक तरफ शिक्षकों का समय से नहीं आना और नियमित क्लास नहीं चलना समस्या है तो वहीं अनिवार्य विषयो के शिक्षको का न होना भी मुख्य कारण हैं.छात्राओं की माने तो शिक्षको मे भी आपसी तालमेल नहीं रहने से वे लोग यदा-कदा आपस मे उलझते रहते हैं.
प्रधानाचार्य से मिली जानकारी के अनुसार,विद्यालय मे कुल नौ कमरे हैं, जिसमें तीन कमरे पूर्णतया टूट गये हैं.वहीं बारहवीं कक्षा मे छात्राओं का नामांकन हुआ है पढाई भी होती है लेकिन बारहवी का भवन नही बना है.शौचालय का आभाव है.विद्यालय मे प्रयोगशाला, पुस्तकालय भवन,कामन रूम,कार्यालय कक्ष,शिक्षक कक्ष की अति आवश्यकता है.विद्यालय मे एक आदेशपाल,प्लस टू के लिए एक लिपिक ,माध्यमिक संवर्ग मे संस्कृत, जीवविज्ञान,हिंदी, अर्थशास्त्र, के शिक्षकों की पद रिक्त है.इण्टर मे अंग्रेजी, गणित,इतिहास, संगीत, गृह-विज्ञान के शिक्षकों का आभाव है जिसके चलते उचित शिक्षा मे काफी कठिनाई होती है.
विद्यालय में कम्प्यूटर आये तीन वर्ष हो गये लेकिन कम्यूटर शिक्षक के आभाव मे वैसे ही धूल फाक रहा है.कालेज के प्रधानाचार्य परमदेव यादव ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई बार लिखितआवेदन दिया गया है लेकिन इसपर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं हैं .प्रधानाचार्य सांसद, विधायक एवं प्रखण्ड प्रमुख को भी आवेदन दिए जाने की बाते कहते हैं.
वहीं गुठनी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय का हाल यह है कि बर्ष 2010 से 2012 तक के छात्रओं को परीभ्रमण पर ले जाने के लिये राज्य सरकार की तरफ से 10 हजार की राशि दी जाती है,लेकिन गर्ल्स स्कूल मे बिना कही बाहर भेजे ही दो सालों के टूर राशि का उठाव भी कर लिया गया,इसको लेकर कई छात्राओ में काफी आक्रोश है.प्रोजेक्ट बालिका उच्च बिधलाय में लगातार हो रहे अनिमियता और कुव्यवस्था को लेकर बीईओ कांति सिंह ने कहा कि इसकी जानकारी हमने खुद विभाग के वरीय अधिकारियों को दी है लेकिन, इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है.वहीं जब ईटीवी ने इस सम्बन्ध में डीडीसी राजकुमार से बात की तो डीडीसी ने खुद जाकर मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की बात कही.
Read Also :
Comments are closed.