गुठनी के तिरबलुआ में बाढ़ के पानी ने पुरे गाँव को घेरा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जनार्दन ओझा
सीवान में गुठनी प्रखंड क्षेत्र के तिरबलुआ गाँव को बाढ़ के पानी ने चारो तरफ से घेर लिया है. बीच में संपर्क मार्ग के बराबर पानी हो गया है. अब थोड़ा सा भी पानी बढ़ने पर तिरबलुआ से प्रखंड मुख्यालय का संपर्क टूट सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी गाँव में नहीं आते हैं बाहर बाहर ही घूमकर चले जाते हैं. सैकड़ो एकड़ फसल पूर्णतः डूब गए हैं. वहीं हजारों लोग पानी से घिरे हुए हैं. कभी भी संपर्क मार्ग टूट सकता है. स्थानीय प्रशासन के तरफ से वहां कोई भी व्यवस्था नही दिख रहा है. सड़क टूटने के स्थिति में कोई भी चारपहिया वाहन उस मार्ग से नहीं जा सकता है. इसी कारण से कोई भी अधिकारी गाँव के अंदर नहीं जा रहे हैं. सड़क के बराबर पानी हो जाने के कारण कभी भी सड़क धँसने का भय भी बना रहता है.
गाँव का सरकारी स्कूल और सामुदायिक भवन में लगभग चार फीट पानी घुस गया है. ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने में भी परेशनी हो रही है. स्थानीय नव पदस्थापित सीओ विजय कुमार तिवारी फोन नहीं उठा रहे है कि उनसे कोई जानकारी लिया जा सके. नतीजतन, पुरे गाँव में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Comments are closed.