Abhi Bharat

सीवान के गुठनी में रास्ता विवाद को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर सीओ-बीडीओ का किया घेराव

जनार्दन ओझा
सीवान के गुठनी थाने के बिहारी गांव में मंगलवार को रास्ते के विवाद से परेशान ग्रामीणो ने गुठनी ब्लॉक पर जमकर बवाल काटा और स्थानीय पदाधिकारियो के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणो का कहना था बिहारी बुजुर्ग गांव में महादलित बस्ती मे जाने वाले मुख्य मार्ग को गांव के ही कुछ लोगो ने जबरन बन्द कर दिया है. जिससे उस बस्ती से आना जाना बिल्कुल बन्द हो गया है. बरसात के समय होने के कारण घुटने भर पानी मे आना पड़ रहा है. लोगो को कहना है कि इसकी कई बार लिखित जानकारी सीओ, बीडीओ और स्थानीय मुखिया व सरपंच सहित कितने लोगों को दिया गया. लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नही किया गया. आक्रोशित महिलाओ ने सीओ व बीडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और दोनो पदाधिकारियो से काफी देर तक तू तू मै मै भी किया. जिससे प्रखण्ड कार्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. तब सीओ के आश्वासन दिया कि उक्त रास्ते की नापी करा कर उसका स्थाई समाधान किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी.
सीओ के आश्वासन के बाद जाकर लोग शान्त हुए. वहीं सीओ बिजय तिवारी का कहना है कि लोगो की समस्या को लेकर मै गम्भीर हूँ. इस पर त्वरीत करवाई की जायेगी. प्रदर्शन करने वाले लोगो मे मोहम्द इस्लाम, मोतीलाल बैठा, चनरदेव बैठा, केदार बैठा, सुभाष बैठा, रमेश बैठा, उमेश बैठा, सुरेश्वर बैठा व तपिलाल बैठा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
You might also like

Comments are closed.