सीवान के गुठनी प्रखंड के सरेया स्थित आर बी टी विद्यालय के छात्रों ने बिहार सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक लेकर पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय में पढ़ने में 60 छात्रों में से 38 ने 10 सीजीपीए अंक लाया है. विद्यालय के छात्रो की इस सफलता और उपलब्धि से आरबीटी स्कूल प्रबंधन भी ख़ासा उत्साहित है.
अधिक अंकों से पास होने वाले छत्रो में सूरजभान सिंह ,बृजेश सिंह, अंशु मद्देशिया, निमिषा पांडेय, राहुल जायसवाल, निशांत रॉय, श्वेता यादव काजल मिश्रा, पंकज कुशवाहा, विश्व जीत ठाकुर, प्रिय यादव, सिद्धार्थ सिंह, श्रेया गुप्ता, रुपाली गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता, ललित राय, प्रवीण कुमार, सिद्दीकी अंसारी, सृष्टि शर्मा, ऋषभ राज, राजशेखर सिंह, शाहिद आलम, अभिषेक सिंह, अमन विश्वकर्मा, राहुल सिंह, विनीत राय, शादिक अली, फैजन राज, सुप्रिया गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रियांशु मिश्र, प्रिया यादव, कुंदन मिश्र, सृष्टि गुप्ता, दिव्या पटेल, अनीश तिवारी, विपिन सिंह और रौनक पांडेय शामिल हैं.
आर बी टी विद्यालय के चेयरमैन वाई के तिवारी ,एमडी संदीप तिवारी, प्रधानाचार्य अर्णब मुखर्जी, दयाशंकर सिंह व ओमप्रकाश मिश्र ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. विद्यालय के चेयरमैन वाई के तिवारी ने अपने स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हए कहा कि अनुशासन और बेहतर शिक्षा ही उनके विद्यालय का लक्ष्य रहा है जिसे सीबीएसई की दासवी परीक्षा के आये परिणाम ने साबित कर दिया है. उन्होंने आगे भी विद्यालय में इसी प्रकार के पठन-पाठन होने के दावे किये.
Comments are closed.