Abhi Bharat

सीवान : गुठनी के हीरो बाइक शो-रूम में लगी आग, लाखों रूपये की नयी बाइकें जलकर राख

जनार्दन ओझा

सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र स्थित गुठनी बाजार में हीरो कम्पनी के शो-रूम में आग लगने से लाखो रूपये मूल्य की बाइकें जलकर बर्बाद हो गयीं. घटना सोमवार की देर रात की है. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन संभवाना जताई जा रही है कि आग बिजली के शॉट सर्किट के कारण लगी.

बताया जाता है कि गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी बाजार स्थित ” बिरेन्द्र मोटर्स ” हीरो एजेंसी में सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे भीषण आग लग जाने से लाखों की एसेसरीज के साथ लगभग 50 से अधिक गाड़ियां जल कर खाक हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे गुठनी के बिरेन्द्र मोटर्स नामक हीरो एजेंसी के आस पास के लोग एजेंसी के अंदर से निकलते हुए आग के धुवें को देखकर शोर मचाना शुरू कियें. तब तक कुछ लोग एजेंसी के मालिक राजेश कुमार सिंह उर्फ मंटू बाबू को मोबाईल पर सूचना दिए. बताते चलें कि घटना स्थल से थाना की दूरी मात्र 500 मीटर है. अतः सूचना मिलते ही थानाध्ययक्ष मिथलेश कुमार अपने दल बल के साथ पहुँच कर लोगों का सहयोग कर रहे थे. देखते ही देखते बहुत से स्थानीय लोग इक्कट्ठा हो गए और मिल जुल कर कई घंटों के बाद आग पर काबू पा लिए.

एजेंसी के मालिक राजेश कुमार सिंह और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली का शार्ट सर्किट ही आग लगने का कारण है. आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के एसेसरीज के साथ लगभग पच्चास से अधिक गाड़ियां इस भीषण आग के भेंट चढ़ गई. आग की लपटों ने पूरी मकान को भी जर्जर कर दिया है. ज्ञात हो कि एजेन्सी के ऊपर वाले फ्लोर पर सीवान सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक चलता है. जिसकी दीवारें भी आग की बेकाबू लपटों से काली पड़ गई है.

You might also like

Comments are closed.