Abhi Bharat

सीवान के गुठनी विद्युत उपकेन्द्र में लगी आग, बिजली आपूर्त्ति ठप

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के गुठनी प्रखंड स्थित विद्युत उपकेन्द्र में सोमवार को अचानक आग लग गयी. जिसके बाद विद्युत उपकेन्द्र सहित पुरे प्रखंड परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं आग लगने की सुचना दिए जाने के घंटो देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी तकनिकी खराबी के कारण आग बुझाने में नाकाम साबित हो गयी.
जानकारी के मुताबिक़, विद्युत उपकेंद्र में दिन के करीब 2 बजे 11 हजार इन कमर पैनल में हैवी फाल्ट के चलते आग पकड़ लिया. जिससे विधुत उपकेंद्र का भवन, कार्यालय सहित सभी उपकरण पूरी तरह से आग की चपेट में आ गयें. आग लगने से उस समय अफरा तफरी मच गई और कार्यालय में बैठे कर्मियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी. डयूटी पर तैनात कर्मियों का कहना था कि अचानक तेज आवज के साथ आग जलने लगी. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग लगने से विद्युत केंद्र के पैनल के 11000 का तार, ब्रेकर, सप्लाई केबल, इंकामर पैनल, सहित कई उपकरण जलकर राख हो गए. वहीं आग लगने से पूरे प्रखंड में बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गयी.
फिलवक्त, विद्युत विभाग ने मैरवा उप-केंद्र से 3300 केबी की सप्लाई लेकर गुठनी तक बिजली पहुचाने का आश्वासन दिया है. प्रोजेक्ट जेई रविन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली सप्लाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. मैरवा विधुत उपकेंद्र से गुठनी को बिजली उपलब्ध कराया जाएगा.
उधर, विद्युत उपकेंद्र में आग लगने पर तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया लेकिन आग लगने के एक घण्टे बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी नही पहुची. स्थानिय लोगो के साथ-साथ बिजली विभाग के कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं करीब डेढ़ घंटे बाद जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची तो मशीन में आई तकनिकी खराबी के कारण स्टार्ट ही नहीं हो सकी. नतीजतन, लोगों द्वारा हीं जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया.
You might also like

Comments are closed.