Abhi Bharat

सीवान में मुर्गी फार्म से 24 बोतल शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पश्चिमारी मठिया गाँव से पुलिस ने शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में करीब 11 हजार रूपये सहित एक बाइक भी जब्त की है. यहाँ मुर्गी फार्म की आड़ में शराब बिक्री का कारोबार किया जा रहा था.
बताया जाता है कि गोरेयाकोठी पश्चिमारी मठिया गांव में बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने छापेमारी करते हुए प्रदीप सिंह के मुर्गी फार्म के पास से 24 बोतल देशी शराब व नगदी 10 हजार 9 सौ रूपये के साथ एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित शराब कारोबारी गोरेयाकोठी पश्चिमारी मठिया गांव निवासी प्रदीप सिंह, बुलु प्रसाद, उपेंद्र सिंह तथा कमलेश सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी अमित कुमार के लिखित आवेदन पर नए शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कई रोज से गुप्त सूचना मिल रही थी कि गोरेयाकोठी पश्चिमारी मठिया गांव निवासी प्रदीप सिंह अपने सहयोगियों के साथ अपने मुर्गी फार्म पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. जिसको लेकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कारोबारी के अड्डे से शराब व बाइक बरामद हुई. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
You might also like

Comments are closed.