सीवान के गोरेयाकोठी में महीनो बाद घर आ रहे दो भाईयों को बस ने कुचला, एक की मौत दूसरा घायल
शशिभूषण सिंह
सीवान में शनिवार को एक अनियंत्रित बस ने सड़क पर पैदल जा रहे दो भाईयों को ठोकर मार दिया जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद-पहलेजपुर रो पर घटी. घटना के बाद से नाराज ग्रामीणों ने शव को बीच सडक पर रख आगजनी करते हुए अफराद मोड़ को जाम कर दिया.
बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शम्भू सरैया गाँव निवासी बहारन मुसहर और देवंती देवी के बड़े लड़के बुलेट कुमार(25) और छोटा लड़का वीरू (23) बाहर में नौकरी करते थे. दोनों भाई शनिवार को कमाकर घर आ रहे थे. बस से अफराद मोड़ उतर कर दोनों अपने गाँव शम्भू सरैया पैदल हे इजा रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही एक सिटी राईट बस ने दोनों को धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद दोनों सड़क पर गीर पड़े. इसी दौअरण बस के एक पहिया बड़े भये बुलेट के सीने पर चढ़ कर पार कर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं छोटा भाई वीरू भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत्तक के शव को बीच सड़क पर रख आगजनी करते हुए अफराद मोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी ग्रामीण दोषी सिटी राईट चालक को गिरफ्तार करने के साथ-साथ मृत्तक के परिवार को मुआवजा दने की मांग कर रहे हैं.
उधर, घटना की सुचना मिलने के बाद बहारन मुसहर के घर लड़को के आने की खुशियां गम में तब्दील हो गयी. घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है.
Comments are closed.