सीवान के पचरुखी में अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग कर घर लौट रही छात्रा को रौंदा, छात्रा के दोनों पैर हुए नाकाम
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा को रौंद दिया जिससे छात्रा के दोनों पैर बुरी तरह से पीस गये. घटना के बाद से घायल छात्रा सड़क पर घंटो मदद के लिए कराहती रही. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार की है.
बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गाँव निवासी सरीफ मियां की बेटी सबीना खातून सुबह 09 बजे के करीब कोचिंग कर घर लौट रही थी. उसी दौरान सीवान की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेते हुए उसके दोनों पैरों को रौंद डाला. जिससे सबीना के दोनों पैरो की हड्डियों का चुरा बन गया. वहीं घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्राईवर ट्रक को घटना स्थल पर ही छोड़ फरार हो गया.
घायल सबीना अपने पीसे हुए पैरो के साथ सड़क पर गिर कर छटपटाते हुए लोगो से मदद की गुहार लगती रही लेकिन काफी देर तक कोई मदद को आगे नहीं आया. बाद में कुछ युवको ने उसे उठा कर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पचरुखी थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके मालिक और चालक की खोजबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.