Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कोइरीगावां प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की आमसभा आयोजित

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में रविवार को कोइरीगावां प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की वार्षिक आम सभा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कोइरीगांवा के प्रांगण में संपन्न हुई. आम सभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा व मंच संचालन प्रबंधक बृज किशोर प्रसाद ने की.

आम सभा में सदस्यों के बीच समिति का लेखा जोखा लेखापाल धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) अध्यक्ष विद्या भूषण ने कहा कि सहकारिता विभाग महत्वपूर्ण विभाग है, जो सरकार का सबसे बड़ा नेटवर्क है. सरकार की योजनाओं को दो दिनों में धरातल पर उतार सकती है. सेवा करने के बावजूद आज तक पैक्स कर्मियों को सरकार की ओर से मानदेय राशि से वंचित रखा गया है. सभा के अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

सभा में भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गिरि, कोइरीगांवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि प्रसाद, पूर्व मुखिया पति बाबूलाल प्रसाद महेश यादव (डाक बाबू) वार्ड सदस्य सुनील कुमार चौधरी, कल्याण प्रसाद वर्मा, मंडल महामंत्री मनोज कुशवाहा, वार्ड सदस्य रमेश प्रसाद वर्मा, दिनेश यादव, पंचायत समिति सदस्य मकसूद आलम आदि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.