सीवान : हसनपुरा में 46 गर्भवती महिलाओं का हुआ नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत मंगलवार को गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद हसनपुरा में एमओआईसी डॉ अभय कुमार तथा हेल्थ मैनेजर पुष्पा की देखरेख में गर्भवती महिलाओं के लिये प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान आरबीएसके के डॉ महेंद्र कुमार व डॉ माहे कायनात द्वारा 46 गर्भवती महिलाओं का एन्टी नेटल हेल्थ चेकअप किया गया.
इस संदर्भ में हेल्थ मैनेजर पुष्पा ने बताया कि प्रत्येक माह के नौवीं तथा 21वीं तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओ के लिये मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओ का एचआईवी, हीमोग्लोबिन, यूरिन रूटीन, यूरिन शुगर, बीपी, रक्तचाप, वजन आदि का जाँच नि:शुल्क किया गया. महिलाओ के प्रसव पूर्व जाँच से गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ, उनके शरीर में उत्पन्न विकार और बीमारियो आदि की जानकारी प्राप्त होती है. जिससे प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा को होने वाले कॉम्प्लिकेशन, माँ से गर्भस्त शिशु को होने वाले संक्रमण आदि का पता प्रसव के पहले ही चल जाता है और उनके प्रॉपर ट्रीटमेंट में मदद मिलती है. इस तरह की प्रक्रिया जच्चा-बच्चा के मृत्यु दर (मोर्टेलिटी रेट) को नियंत्रित करने में सहायक होती है.
वहीं डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड 19 व लॉकडाउन को लेकर ओपीडी के साथ अन्य गतिविधियों कुछ समय के लिये स्थगित था. अनलॉक 01 के दौरान ओपीडी समेत सभी गतिविधियां सुचारू रूप से प्रारंभ हो गयी है. इसी क्रम में आज 46 गर्भवती महिलाओं समेत कुल 89 मरीजो ओपीडी में देखा गया. वहीं बेंगलुरु से आये सात पैसेंजर्स को जांच के बाद होम क्वारेंटाइन किया गया.
मौके पर यक्ष्मा सहायक असलम फारूकी, एएनएम इंद्रावती देवी, माधवी कुमारी, प्रधान लिपिक जयंत कुमार, लेखापाल कुलदीप यादव, राजीव सिंह, दीक्षा देवी, अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.