लायंस क्लब ऑफ सीवान का चौथा स्थापना समारोह ‘उड़ान’ सम्पन्न
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को प्रसिद्ध लायंस क्लब ऑफ़ सीवान का चौथा स्थापना दिवस समारोह ‘उड़ान’ मनाया गया. शहर के होटल ग्रीन व्यू में आयोजित इस स्थापना समारोह का मुख्य अतिथि के रुप में छपरा से आए डॉ एसके पांडेय व बेतिया से आए गार्ड ऑफ ऑनर अमिताभ चौधरी, संजय अवस्थी, रेखा गुप्ता, प्रकाश नंदा, राजेश कुमार प्रसाद और लायंस क्लब ऑफ़ सीवान के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव निशांत सागर व पूर्व अध्यक्ष डॉ शादाब ने सयुंक्त रूप से दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया.
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब बेतिया से आए डॉ अमिताभ चौधरी ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि किसी क्लब को इतनी जल्दी समाज में प्रतिष्ठित जगह मिले. लायंस क्लब ऑफ़ सीवान समाज सेवा के क्षेत्र में जिस तेजी से कार्य कर रहा है, आने वाले समय में यह देश का एक प्रतिष्ठित क्लब होगा. वहीं छपरा से आए डॉ एसके पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में लायंस क्लब ऑफ़ सीवान को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना की. कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ़ सीवान के सदस्यों ने लायंस क्लब के सौ साल पूरा होने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरा होने पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से गांधी टोपी पहनी. जो आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के दौरान बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर मानवता की सेवा करने के लिए आइएमए सीवान, लायंस क्लब ऑफ़ बेतिया, सर सैयद फाउंडेशन सीवान, सृष्टि सेवा संस्थान व यूनिटी एवं पीस फाउंडेशन को लायंस क्लब ऑफ़ सीवान द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर पिछले 25 वर्षों से मूक बधिर बच्चों को बिना किसी सरकारी या निजी सहायता के शिक्षा दान करने वाले मूक बधिर शिक्षक अनिल मिश्र को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान हीं सचिव निशांत सागर ने क्लब की उपलब्धियों को वीडियो के माध्यम से प्रोजेक्टर पर प्रस्तुत किया. जिसकी सभी ने सराहना की.
वहीं अपने संबोधन में लायंस क्लब ऑफ़ सीवान के पूर्व अध्यक्ष व शहर के प्रसिद्ध इएनटी विशेषज्ञ डॉ शादाब ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज के लिए आगे आने का आवाहन किया. कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सचिव डॉ रामेश्वर सिंह ने किया. कार्यक्रम में इस वर्ष 10 नए सदस्यों ने लायंस क्लब ऑफ़ सीवान की सदस्यता ग्रहण की. स्थापना समारोह में भाग लेने के लिए पटना, बेतिया, छपरा, गोपालगंज, मीरगंज व अन्य दूसरे शहरों से भी लायंस क्लब के कई अधिकारियों ने शिरकत किया. कार्यक्रम में जिले के होमियोपैथी चिकित्सक डॉ यतीन्द्र नाथ सिंह भी मौजूद रहे.
Comments are closed.