सीवान : घर में घुस मारपीट कर लूटपाट, तीन महिलाएं समेत चार घायल
सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव में घर में घुसकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों को फरसा, चाकू तथा लाठी से मारपीट कर घायल करने तथा घर का सामान लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार रात्रि करीब 9 बजे की है. इसको लेकर थाना क्षेत्र के मंदरौली निवासी नागेंद्र यादव की पत्नी बेबी देवी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया गया है.
बता दें कि पीड़िता ने अपने लिखित तहरीर में दर्शाया है कि शनिवार रात्रि 9 बजे गांव के ही दिलीप यादव, पप्पू यादव, आमालाल यादव, चंदन यादव तथा कृष्णा यादव समेत पांच लोग हाथ में फरसा, चाकू तथा लाठी लेकर घर में घुसे और घर का सामान तथा पेटी उठाने लगे. जब मैने पूछा कि समान क्यों उठा रहे हो ? इतने पर उनलोगों ने लात-घूंसे व लाठी से पीटकर मुझे जमीन पर गिरा दिया. हो-हल्ला सुन जब मेरी गोतनी लूसी देवी, उसका लड़का शंकर यादव तथा पुत्री किरण कुमारी मुझे मार खाने से बचाने पहुची तो हमलवारों ने उनपर भी चाकू व फरसा से हमला कर दिया. जिससे लूसी देवी का हाथ कट गया तथा सिर फट गया. सभी लोग घायल हो जमीन पर गिर गये. इस दौरान हमलावरों ने घर मे रखा पेटी जिसमे मेरे गहने, रुपये तथा कपड़े थे तथा गले मे पहना हुआ सोने का चैन छीनकर जान से मारने की धमकी दे चलते बने.
उधर, घटना के बाद से सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सीएचसी में कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल लूसी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिये सीवान रेफर कर दिया गया. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.