सीवान : हसनपुरा में शनिवारी जनता दरबार में भूमि संबंधित चार मामलों का हुआ निपटारा

सीवान में हसनपुरा प्रखंड स्थित एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को सीओ प्रभात कुमार व पुअनि विनायक राम के नेतृत्व में भूमि संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन के लिये जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमे चार जमीनी मामलों की सुनवाई की गई.
इस संबंध में अंचल प्रधान सहायक सैयद वली इमाम ने बताया कि शनिवारी अदालत में कुल चार भूमि संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें चारो मामलों का निष्पादन किया गया.
मौके पर अंचल राजस्व कर्मचारी ओमकारनाथ राम, रामचन्द्र यादव, नाजिर रवि प्रसाद, सहायक सुदामा प्रसाद, अजय कुमार, विक्रमा भगत, पंकज कुमार समेत फरियादियो में मो इमरान, जयनारायण यादव, बाबूलाल राम, सुगान्ति देवी, चन्द्रमा पांडेय, जितेंद्र साह, अजित भगत, चंदशेखर पांडेय, शैलेश कुमार समेत अन्य फरियादी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.