सीवान : पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट में दो महिलाओं समेत चार घायल
सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा गांव में पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर हुये विवाद में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमे एक पक्ष की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये.
बता दें कि मामले को लेकर थाना क्षेत्र के इजरा निवासी घायल स्वामीनाथ यादव द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे अपने पट्टीदार विवेक यादव, रामा जी यादव, मुन्ना यादव व नितेश यादव समेत चार लोगों पर भतीजा, पतोहू व बच्ची को लाठी-डंडे से मारपिट कर घायल करने, सोने का चैन छीनने व जान से मारने की धमकी को ले नामजद किया गया है.
इस सबंध में घायल स्वामीनाथ यादव ने बताया कि हमारा कुछ पुस्तैनी जमीन है. जिसका बंटवारा नही हुआ है. बंटवारे को लेकर कई बार पंचायत बैठी, परन्तु सहमति नही बन सकी. आज जब मैंने पट्टीदारों से बंटवारे की बात की तो वे लोग भड़क गये. गाली-गलौज देते हुये मुझे लाठी-डंडे से पीटने लगे. हो-हल्ला पर जब मेरा भतीजा दयाशंकर यादव, पतोहू ज्ञान्ति देवी व बच्ची निशा कुमारी मुझे मार खाने से बचाने पहुचे तो उनलोगों ने उन्हें भी लाठी-डंडे से पिट घायल कर दिया. मेरे पतोहू के गले का सोने का चैन नोच जान से मारने की धमकी दे चलते बने. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.