सीवान : पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने फसल नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने की सरकार से की मांग
सीवान में शुक्रवार को भाकपा माले के किसान जनसंगठन, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला सचिव जयनाथ यादव और जिला अध्यक्ष शीतल पासवान ने भाकपा माले जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया.
अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक व किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार दिल्ली की हो या पटना कि किसानो के लिए कागजी घोषणा करती है, लेकिन पूरे देश किसानों की जो दुर्दशा है, पूरा देश जानता है. किसानो को फसल बीमा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशे लागू कर फसल का डेढ़ गुना मुआवजा देना, भाजपा-जद(यू) के फाइल से गायब है. फरवरी, मार्च,महीने में वर्षा होने से किसानों की रवि फसल दलहन, तेलहन का भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि धान की खेती ढह जाने के कारण किसान पहले से परेशान है, इसलिए सरकार किसानों के साथ-साथ रेहन और बटाई की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपया मुआवजा, सरकार तत्काल दे. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के डर से घरों में डूबकर रह रहे, किसानों में मजदूरों को जबतक काम नही मिलता, उनको खाने लायक अनाज वितरण किया जाये. जरूरी दवाई, किट व मेडिकल कैम्प गांव-टोले में लगाया जाये.
वहीं अपने सम्बोधन में किसान महासभा के जिला सचिव जयनाथ यादव और जिला अध्यक्ष शीतल पासवान नेता ने कहा दो एकड़ के मुआवजे के बढ़ाकर चार एकड़ किया जाय,साथ ही बटाईदार किसानों को स्थानीय पहचान के आधार पर मुआवजा दिया दिया जाय. नेता द्वय ने कहा कि दिल्ली और पटना में बैठी सरकारें विकास की लफ्फाजी करती है. देश के किसान बैंक और महाजनी कर्ज से उबकर आत्महत्या कर रहे है और न्यू इंडिया मोदी जी बना रहे है. सरकार की उदासीनता रवैया के कारण आज कोई भी किसान खेती करना नही चाहता. समय पर उचित मुआवजा नही मिला तो किसान महासभा किसानों के लिए आंदोलन करेगा.
Comments are closed.