Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कोइरीगावां पंचायत के पूर्व मुखिया की हृदयाघात से मौत

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के पंचायत राज कोइरीगावां के पूर्व मुखिया तथा वर्तमान मुखिया पति जनार्दन प्रसाद उर्फ सेठी जी का हृदय आघात से शनिवार की रात्रि 1:30 बजे मौत हो गई.

बताया जाता है कि पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद उर्फ सेठी गांव में ही एक तिलक समारोह में भी शामिल हुए थे, लेकिन वहां से आने के बाद घर पर दो घंटे के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और बेचैनी महसूस होने पर परिवार वालों ने स्थानीय चिकित्सक डॉक्टर अशरफ अली के पास दिखाने ले गये. लेकिन पूर्व मुखिया की रास्ते में ही मौत हो गई थी. चिकित्सक ने देखकर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहां से घर आने के बाद उनकी मौत की खबर गांव में फैलने लगी. गांव में देखते-देखते शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद उर्फ सेठी जी को देखने के लिए लगभग 3:00 बजे रात्रि से ही लोगों का हुजूम पहुंचने लगा, जो शव यात्रा के समय तक हुजूम लगा रहा. मुखिया के पार्थिव शरीर को गांव के हीं श्मशान घाट में अंतिम क्रिया किया गया, जहां पूर्व मुखिया के बड़े पुत्र वीरेश कुमार ने मुखाग्नि दी.

बता दें कि जनार्दन प्रसाद उर्फ सेठी 2001 में पहली बार मुखिया निर्वाचित हुए थे. उसके बाद बीच में दो चुनाव अति पिछड़ा महिला होने से चुनाव लड़ने से वंचित हो गए. लेकिन फिर 2016 में जेनरल महिला सीट होने पर अपनी पत्नी राजकली देवी को चुनाव लड़ा कर फिर विजय हासिल किया था. पूर्व मुखिया पंचायत में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे.

शव यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा नेता अनिल कुमार गिरी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद कुशवाहा, श्रीपति प्रसाद, मनकेश्वर नाथ भारती, संजय गिरी, लाल साहब शर्मा, सच्चिदानंद यादव, उमेश नेता, कमलेश यादव, महंत यादव, नगनारायण यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व मुखिया पति बाबूलाल प्रसाद, कल्याण कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, गुरु चरण प्रसाद, तारकेश्वर शर्मा, रमेश कुमार वर्मा, ठेकेदार मनोज कुमार वर्मा, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.