सीवान : सुता मिल के कर्मचारियों के समर्थन में उतरे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, मांगो को बताया जायज
सीवान में दो दशकों को से बंद पड़े सीवान सुता मील में 18 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों के पक्ष में अब पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह भी आ गए हैं.
बता दें कि रविवार को कर्मचारियों के धरने के 11वे दिन पूर्व विधान पार्षद और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह सुता मिल पहुंचे और उनके धरने व मांगो को अपना समर्थन दिया. मनोज सिंह ने मिल कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इनका वेतन पहले मिलना चाहिए उसके बाद भवन टूटना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं पटना जाता हूं और उद्योग मंत्री और सुशील मोदी से इस बाबत बात करूंगा. वहीं उन्होंने मजदूरों से आवश्यक कागजात भी लिए.
मनोज सिंह ने कहा कि वे इन कागजातों को लेकर पटना विभाग के मंत्रियों के साथ और सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात करेंगे. इधर, मजदूरों ने भी निर्णय लिया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है, तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और मिल के भवन को टूटने नहीं देंगे. (निरंजन कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.