सीवान : जामो में बाढ़ पीड़ितों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, अभी तक नहीं पहुंची राहत सामग्री
सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो पंचायत स्थित जामो बाजार, जामो पोखरा वार्ड संख्या साथ, आठ, नौ और 10 के लोगों ने बाढ़ से परेशान होकर प्रशासन पर अभी तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि जामो पंचायत के बाजार और पोखरा से लेकर वार्ड सात, आठ, नौ और 10 में बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गया है. लोग जामो पोखरा नहर पर प्लास्टिक तान कर शरण लिये हुये हैं. लोगों का कहना है कि आये दिन पदाधिकारी आ रहे हैं, लेकिन राहत कुछ नही मिल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक एसडीएम, डीसीएलआर, बीडीओ व सीओ आदि पदाधिकारी आकर जांच कर चले गये. पदाधिकारी देखकर चलें जातें हैं और अभी तक खाना, राशन, ठहरने के लिये कैम्प नहीं बना सके. जिससे बाढ़ पीड़ितों के बच्चे भूखे सो रहे है और छोटे छोटे बच्चों के साथ महिलाएं भी भुखे रह रही हैं. वहीं गाय, भैंस, बकरी आदि मवेशियों व पशुओ को भी चारा नहीं मिल रहा है. इसलिए बुधवार को जामो बाजार पोखरा पर वार्ड 7,8,9,10 के लोगों ने पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगो ने सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय से कैम्प या स्कूल में खाना बना कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को बीच खाना वितरण कराने की मांग की.
प्रदर्शन करने वालो में सलमा बीबी, गोपाल चौधरी, नसीम ख़ातून, कमाता प्रसाद, लक्ष्मीना देवी व राज बलम यादव आदि शामिल रहें. वहीं जामो पंचायत मुखिया राजेश आनन्द राज ने बताया कि सभी पदाधिकारीगण से बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत सामग्री के साथ साथ नगद राशि देने की मांग एक सप्ताह से कर रहा हूं, लेकिन कोई उनकी सुन नही रहा. उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में पदाधिकारी पीड़ित लोगों को भोजन और रहने के लिए कैम्प की व्यवस्था नहीं कर गरीबो की गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.