सीवान : ट्रैक्टर एवं मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग
सीवान के बड़हरिया में बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ के अमना मार्केट में स्थित किसान ट्रैक्टर व मोटरपार्ट्स की दुकान में गुरुवार की शाम छः बजे आग लग गई. इससे दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जल गया. लौवान निवासी भारती सिंह की बड़हरिया स्टेट बैंक एटीएम के पास अंमना मार्केट में किसान ट्रैक्टर्स नाम से ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान है.
बताया जाता है कि ठंड के कारण गुरुवार पांच बजे शाम में दुकान बंद कर चले गए थे. शाम छः बजे के आसपास मार्केट के दुकानदारों ने दुकान से धुंआ और आग की लपटें उठती देखी. तत्पश्चात स्थानीय दुकानदारों ने फोन करके दुकान मालिक को इसकी जानकारी दी. सूचना पर दुकान मालिक भारती सिंह बिना देरी किए हुए दुकान पर पहुंच गए. दुकान का शटर खोला तो दुकान के धूआ से आसपास अंधेरा हो गया और दुकान में रखा सामान जल रहा था. आग लगने की सूचना पर बिजली भी काट दी गई थी. दुकान खुलते ही बिना देरी किए आसपास के दुकानदारों ने अपने अपने मोबाइल की लाइट से दुकान में घुस जले हुए सामानों को बाहर फेंकना शुरू किया और जान लगा कर तत्काल बाल्टी से ही पानी फेंकना शुरू किया, जिससे कुछ देर के प्रयास से ही आग पर काबू पा लिया गया और घटना गंभीर रूप नहीं ले सकी.
बताते चलें कि यदि पूरा मार्केट बंद हो जाता और आग ठंड के मौसम में रात्रि में लगती तो किसान ट्रैक्टर्स के मालिक भारती सिंह को लाखों की क्षति उठानी पड़ती. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.