सीवान : चिकित्सक के मकान में स्थापित हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में रहने वाले चर्चित चिकित्सक डॉ पंकज चौरसिया के मकान में बीती रात आग लग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आग बिजली की शॉट-सर्किट के कारण लगी.
बताया जाता है कि घटना शुक्रवार रात 1:30 बजे के करीब की है. आग इतना भयंकर रूप से लगी थी कि डेढ़ बजे रात को लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह 8 बजे जाकर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. डॉ पंकज चौरसिया अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते हैं. मकान में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह उन्हें और उनके परिवार वालों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बता दें कि मकान में ही डॉ पंकज चौरसिया के भाई की पेंट और हार्डवेयर की दुकान हैं. जहां प्लाई और पेंट का सामान घर में बने गोदाम में रखा हुआ था जो पूरा जलकर खाक हो हो गया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगलगी में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम कर रही हैं. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.