सीवान : इंदौर के आईजी के ऊपर रघुनाथपुर थाने में एफआईआर

सीवान में मध्यप्रदेश के इंदौर के आईजी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने का मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि इंदौर के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र सीवान जिले के रहने वाले हैं. उनका पैतृक घर जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के धनौती खाप में है. उनके ऊपर पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद रघुनाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. हरिनारायण चारी मिश्र पर आरोप है कि वे जमीन की खरीदारी में जालसाजी किये हैं.

आईजी के ऊपर आरोप लगाने वाले व्यक्ति रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपट्टी निवासी राहुल कुमार पांडेय हैं. जिनका कहना है कि आईजी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं और जालसाजी तरीके से जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिए हैं. इस मामले मे रघुनाथपुर थाने में कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बता रही है. फिलवक्त, पीड़ित राहुल कुमार पांडेय न्याय के लिए मीडिया के मार्फ़त गुहार लगा रहे हैं. देखना होगा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुए मामले में सीवान पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.