सीवान के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय 5वीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट संपन्न
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा में आयोजित तीन दिवसीय पांचवीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2017 का शनिवार को समापन हो गया. तीसरे और अंतिम दिन इस मिनी ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिता में एसपी सौरव कुमार शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बच्चों और विद्यालय का उत्साहवर्धन किया और विजेता टीम को अपने हाथो से ट्राफी प्रदान किया.
बता दें कि सीवान के डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा पांचवीं नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट का आयोजन हुआ था जो तीन दिनों से शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस प्रतियोगिता में बिहार के कई डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, डांस प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ. जिसमे डीएवी समस्तीपुर की टीम विजयी रही. वहीं द्वितीय स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज व बेगुसराय और इटवानगर के डीएवी पब्लिक स्कूल ने सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी खिलाडियों को एसपी सौरव कुमार शाह द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया.
शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा के कैंपस में खेले हुए खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों के द्वारा कुछ गेम ओर डांस का जलवा देखने को मिला. कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद, आई राय व प्राचार्य वीके पाठक समेत कई लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.