सीवान : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई प्राथमिकी

सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरण्डा गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली योजना के अंतर्गत बन रहे अर्द्ध निर्मित नाले पर चबूतरा बनाने को ले दो पक्ष आपस मे भीड़ गये. जिसमे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घटना शनिवार देर संध्या की है.
बता दें कि इसको लेकर एक पक्ष के महलुद कुंजड़ा द्वारा स्थानीय थाने में अरण्डा पंचायत के मुखिया पति मोतीलाल प्रसाद व उनके भतीजा धन्नु प्रसाद को पैसे की डिमांड कर पुत्र बरकत अली का धारदार हथियार से मारपीट कर सिर फोड़ने तथा बहु सोनी खातून को अर्धनग्न कर जमीन पर गिरने व धमकी को ले आवेदन दिया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष के वार्ड सदस्य परमात्मा माली के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे गांव के ही महलुद कुंजड़ा, सोबरातन खातून, सोनी खातून, बरकत अली व खुर्शेद अली समेत पांच लोगो पर नाली निर्माण की सामग्री का चोरी कर रात्रि में चोरी-छिपे ढंग से अर्धनिर्मित नाली के ऊपर सड़क पकड़ कर चबूतरा का निर्माण कराने, पूछताछ करने पर गाली-गलौज करने, मुखिया प्रतिनिधि द्वारा पूछताछ करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये पैकेट से 10 हजार रुपये निकालने व नल-जल योजना का पाइप उखाड़ फेंकने तथा यह कहते हुये कि सड़क हमारे जमीन में है, कोई निर्माण कार्य नही होगा सरकारी काम मे व्यवधान का आरोपी बनाया गया है. फिलवक्त, पुलिस दोनों मामले दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.