सीवान में निर्माणाधीन मकान की सेप्टिक टैंक में चार मजदुर गिरें
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. यहाँ एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में तीन मजदुर गिर गयें हैं. जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नयी बस्ती विवेकानंद नगर की है.
बताया जाता है कि विवेवाकानंद नगर स्थित चकिया चकसमब्दा के अंतर्गत आने वाले चवंर में एक मकान का निर्माण हो रहा था. जिसके सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के दौरान तीन मजदुर टैंक के अन्दर गीर पड़े. जिसके बाद ठीकेदार और घरवालों द्वारा शोर मचाये जाने पर आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी. वहीं समीप ही बन रहे एक अन्य मकान में काम कर रहे एक मजदुर अरमान ने जाकर अन्य मजदूरो को बचने की कोशिश की जिसके बाद वह भी टैंक के अन्दर गिर गया. घटना के बाद से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. टैंक के अंदर गिरे मजदूरों का कुछ पता नहीं चल रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टैंक के अन्दर कार्बन मोनो डाय ऑक्साईड के कारण सभी चारो मजदुर मुर्च्छित हो गयें हैं या फिर उनकी मौत हो गयी है. लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गयी है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व नगर पार्षद अभिनव श्रीवास्तव उर्फ़ रानू ने महादेवा ओपी पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद महादेवा ओपी पुलिस सहित सदर अनुमंडल पदाधिकारी एसबी मीणा घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं. मजदूरो को टैंक से बाहर निकलने के लिए बड़े बड़े हथौड़ो से टैंक की बाहरी दीवाल तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
Comments are closed.