राज्य सरकार के खिलाफ सीवान में मुखिया संघ ने किया चक्का जाम
अभिषेक श्रीवास्तव
राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम 2006 में बदलाव करने के खिलाफ प्रदेश मुखिया संघ के गुरुवार को राज्यव्यापी चक्का जाम कार्यक्रम के तहत सीवान में मुखिया संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिले के सभी प्रखंडो में गुरुवार की सुबह से ही मुखिया संघ ने सड़को पर उतर चक्का जाम कर दिया जिससे हर जगह सड़क यातायात व्यवस्था और आवागमन बाधित रही.
जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान के नेतृत्व में मुखियाओं ने मैरवा और दरौली, गुठनी, नवतन और जीरादेई होते हुए सीवान शहर में जमकर प्रदर्शन किया. एक जुट हुए मुखियाओं ने सीवान के गोपालगंज रोड से लेकर जेपी चौक और बबुनिया मोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया.
इस मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की तीसरी सरकार माने जाने वाली पंचायत सरकार के हक और अधिकारों को को खत्म कर अपने आप को एक तानाशाह मुख्यमंत्री के रूप में कायम करना चाहते हैं जिसे वे होने नहीं देगें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुखिया संघ ने चरणवद्ध आन्दोलन की शुरुआत कर दी है. जिसकी पहली कड़ी में आज प्रदेश भर में चक्का जाम किया गया जो की काफी सफल रहा. उन्होंने आगे पटना में विधान सभा घेराव करने की बाते कहते हुए कह कि जब तक सीएम अपने फैसले को वापस नहीं लेगें तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.
मौके पर मुखिया मनोज शर्मा, दिलीप यादव, राजदेव चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश ओझा, शंकर यादव, कन्हैया यादव, शैलेन्द्र पाण्डेय, सुभास प्रजापति, सावित्री देवी, भस्कर वर्मा, सुगंती देवी, इन्द्रावती देवी, फातमा खातून, रविन्द्र पाण्डेय, जगरनाथ साह, ललिता देवी, बृज मोहन पाण्डेय व मंकेश्वर मांझी आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.