नयी सरकार के गठन पर सीवान में कहीं ख़ुशी तो कहीं गम का माहौल

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को सूबे के बदले राजनीतिक हालात से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम का नजारा देखने को मिला. महागठबंधन की टूट के बाद भाजपा-जदयू गठजोड़ की बनी सरकार की ख़ुशी में जहाँ भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने घूम-घूम कर मिठाईयां बांटी और आतिशबाजी की वहीं राजद ने जदयू के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

राजद से रिश्ता तोड़ चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी से गठजोड़ के बाद बनी नई सरकार की ख़ुशी में सीवान में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं ने शहर में विजय जुलुस निकाल जमकर प्रदर्शन किया. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशिल कुमार मोदी के एकबार फिर से उप मुख्यमंत्री बनने पर जश्न मनाते हुए भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं ने शहर भर में घूम घूम कर मिठाईयां बांटी और पटाखे फोड़े. इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, सांसद पुत्र हैप्पी यादव, प्रशांत कुमार सहित भाजपा व भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

वहीं महागठबंधन को बीच मझधार में छोड़कर भाजपा के साथ जाने से नाराज राजद कार्यकर्त्ताओं ने शहर में विरोध जुलुस प्रदर्शन किया. राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद जेपी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. मौके पर राजद नेत्री लीलावती गिरी, कृष्णा देवी, लाल बाबु चौधरी, व उमेश कुमार सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
उधर, भाकपा (माले) ने भी अमरनाथ यादव व सोहिला गुप्ता के नेतृत्व में धिक्कार दिवस मनाते हुए प्रतिवाद मार्च निकाल शहर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.
Comments are closed.