सीवान में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने जब्त शराब के जखीरे को किया नष्ट, पुलिस लाईन मैदान में बोतलों पर चलाई गयी जीप
अमित गुप्ता
सीवान में मंगलवार को मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने जिले भर से जब्त की गयी शराब के जखीरे को नष्ट किया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शहर के पुलिस लाईन मैदान में जब्त शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.
बता दे कि शराबबंदी के बाद से जिले भर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा लगातार पकड़ी जा रही शराब के भंडारण की जगह फुल हो जाने के कारण डीएम महेंद्र कुमार ने जब्त शराब को नष्ट किये जाने का आदेश दिया था. जिसके आलोक में मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शहर के पुलिस लाईन मैदान में शराब को नष्ट किया गया. जिसमे रघुनाथपुर, गोरेयाकोठी, बसंतपुर और भगवानपुर थाना क्षेत्रों से बरामद की गयी देशी-विदेशी शराब की हजारो बोतलों को नष्ट किया गया.
शराब को नष्ट करने के लिए पहले उसे ईंट और लोहे के सरिये से बोतलों को फोड़ा गया फिर उसपर जीप चलाई गयी. मौके पर मौजूद मद्य निषेध एवं उत्पाद निरीक्षक कृष्णा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निदेश और उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चार थानों से जब्त देशी और विदेशी शराब को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने नष्ट किये गये शराब का बाजार मूल्य पांच लाख रूपये अनुमानित बताया.
Comments are closed.