Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा प्रखंड के प्रत्येक व्यक्ति की होगी कोरोना जांच

सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिस्मान कार्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी सीवान अमित पांडेय द्वारा बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, एमओआईसी डॉ अभय कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंध पुष्पा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा लोगो मे इसके प्रति जागरुकता को ले आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से प्रखंड में कोरोना ग्राफ की स्थिति, मास्क जांच सह जागरूकता अभियान समेत अन्य क्रियाकलापों की स्थिति की जानकारी ली गई. वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में 22 जुलाई से 11 सितंबर तक प्रतिदिन कोविड 19 की जांच के लिये शिविर के माध्यम से सैंपल लिये जायेंगे. इसके लिये पंचायतवार तिथियां घोषित कर दी गई है. प्रतिदिन 25 लोगो का सैंपल लिया जायेगा. सभी जांच रैपिड किट के द्वारा होगा. जांच रिपोर्ट के लिये अब लम्बा इन्तेजार नही करना होगा. 24 घंटे के अंदर लोगो का जांच रिपोर्ट आ जायेगा. पॉजिटिव रिपोर्ट वाले लोगो को उनके लक्षण व सामर्थ्य के अनुसार शपथ पत्र के साथ होम क्वारेंटाइन अथवा जिला हेल्थ क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जायेगा.

बीडीओ ने बताया कि प्रथम फेज में कंटेन्मेंट जोन वाले वार्ड के निवासियों का कोविड-19 जांच को लेकर सैंपल कलेक्शन किया जायेगा. इसके लिये एमओआईसी, सीडीपीओ, पुलिस प्रशासन, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचनार्थ व आवश्यक कार्य योजना के लिये लेटर जारी कर दिया गया है. जांच सुबह 10 बजे से लेकर अपराहन 2 बजे तक की जायेगी. कोरोना जांच के प्रति जागरूकता तथा लोगो को जांच केंद्र तक लाने की जिम्मेवारी आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं समेत सभी विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर की होगी. जांच बिल्कुल निःशुल्क होगा. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच में सहयोग नही करने वालो पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.

जांच के लिये वार्डवार तिथियो के संबंध में बीडीओ ने बताया कि पंचायत राज सहुली के वार्ड संख्या 03 में 22 व 23 जुलाई, वार्ड संख्या 15 में 24 व 25 जुलाई, वार्ड 13 में 26 व 27 जुलाई, वार्ड 04 में 28 व 29 जुलाई, गायघाट पंचायत के वार्ड 01, 02, 04, 05 व 07 में 30 जुलाई से लेकर 08 अगस्त तक, अरण्डा पंचायत के वार्ड संख्या 01, 06, 09 व 10 में 09 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक, हसनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 01, 03, 04, 05 व 09 में 17 अगस्त से 26 अगस्त तक, पियाऊर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में 27 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक, पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक, फलपुरा पंचायत के वार्ड 08 व 09 में 02 सितम्बर से लेकर 05 सितम्बर तक, उसरी-बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 05 में 06 व लेकर 07 सितम्बर को, तेलकत्थु पंचायत के वार्ड 14 में 08 व 09 सितंबर को तथा मन्द्रापाली पंचायत के वार्ड नम्बर 06 व 07 के लोगो का 10 सितम्बर व 11 सितम्बर को कोविड 19 का जांच किया जायेगा.

मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, आईटी असिस्टेंट प्रशांत कुमार, कार्यपालक सहायक अकीबुल हक, सुजीत कुमार व अवशेष कुमार सिंह उर्फ छोटू, अब्दुल रहमान अंसारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.