सीवान : लॉकडाउन में पुणे में फंसा इंजीनियर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, परिजन प्रशासन और सरकार से लगा रहे बेटे के तलाश की गुहार
सीवान के रहने वाले एक युवक के महाराष्ट्र के पुणे से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर युवक के माता-पिता सीवान जिला प्रशासन से लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे की खोजबीन की जाए.
बता दें कि सीवान जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी नेयाज अहमद खान का एकलौता पुत्र सुहैल खान (28 वर्ष) महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित बडोवा इलेक्ट्रिकल ट्रेडिंग कंपनी में इंजीनियर था. कोरोना महामारी को ले पूरे देश मे 23 मार्च से लॉकडाउन लग गया. कंपनी बंद हो गई. सुहैल पुणे में ही फंस गया. विगत 03 मई को उसने अपने मोबाइल से घर वालो से बात की. परन्तु 04 मई को उसका मोबाइल बंद आने लगा. जिसके बाद घरवालो ने मोबाइल से खोजबीन शुरू की. उसके रूम पार्टनर के मोबाइल 07817698863 पर सम्पर्क करने पर उसने बताया कि 04 मई को घर जाने के लिए सहारा सिटी फार्म भरने गया था, तब से नही लौटा. हमलोग भी उसे ढूंढ रहे हैं, परंतु कोई पता नही लग पा रहा है.
अपने पुत्र की खोजबीन के लिए नेयाज खान सीवान डीएम और एसपी से लेकर पुणे के डीएम, एसपी व कमिश्नर ऑफ पुलिस पुणे, मुख्यमंत्री व डीजीपी बिहार तथा मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को पत्राचार के माध्यम से पुत्र के सकुशल घर वापसी की गुहार लगा चुके हैं. परंतु 10 दिन बीतने के उपरांत भी नतीजा सिफर है. वहीं अब अपने एकलौते बेटे की सकुशल वापसी के लिए बूढ़े पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगाई है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.