Abhi Bharat

सीवान में प्रशासन का चला बुलडोजर,अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर दर्जन भर दुकाने टूटी

सीवान में रविवार को एकबार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला.अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर प्रशासन के बुलडोजर चलाये जाने से शाहर में सड़क किनारे बसे गरीब फुटपाथी दुकानदारों की मानो सामत आ गयी.फुटपाथी दुकानदार प्रशासन के इस रवैये से परेशान है.दुकानदारो की माने तो,पिछले 30 वर्षो से वे अपनी दुकाने लगाते आ रहे हैं और जिला प्रशासन ने बगैर किसी नोटिस के आज एक-ब-एक बुलडोजर चलवा कर उनकी दुकानों को तहस-नहश कर डाला.प्रशासन के दुकानों के तोड़े जाने से दुकानदारों को लाखो रूपये की क्षति हुयी है.वहीँ करीब एक दर्जन से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया और वे अचानक से सडक पर आ गयें हैं.वही सदर एसडीओ श्याम बिहारी मीना ने कहा कि सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमण करेगा उसे हटना होगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा की गरीब की राजनीती करना ठीक नहीं.सदर एसडीओ ने ईटीवी को बताया कि सभी को पहले नोटिस दी जा चुकी है.उसके बाद पूर्व निर्धारित तिथि पर आज बुलडोजर चलाया गया.गौरतलब है की पिछले रविवार को भी शहर में प्रशासन का बुलडोजर चला था.इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अलावें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्तिकेय शर्मा व नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

वहीं सूत्रों की माने तो,इस बात की चर्चा जोरो पर है कि जिले में हो रहे नगर निकाय चुनाव के मद्दे नजर इन फुटपाठी दुकानों को हटाया जा रहा है.चुनाव हो जाने और नये नगर परिषद के गठन के बाद पुन: फुटपाथी दुकानदारों को नये नजराने की राशि के साथ विस्थापित किया जाएगा.सूत्र बताते हैं कि शहर में फुटपाठी दुकानदारों से जिला प्रशासन,पुलिस और नगर परिषद् के अधिकारियों को हरेक माह एक बंधी-बधाई रकम बतौर नजराने के रूप में वसूली जाती है.

You might also like

Comments are closed.